2009-06-06 16:39:17

चीनी चाय का उत्पादन विश्व के प्रथम स्थान पर

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के सहायक मंत्री छो होंग ने 6 तारीख को बताया कि 2008 में चीन के चाय उद्यानों का कुल क्षेत्रफल और चाय का कुल उत्पादन विश्व के प्रथम स्थान पर और चाय का निर्यात विश्व के तीसरे स्थान पर रहा है ।

छो होंग ने 2009 अंतरराष्ट्रीय चाय महासभा के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2008 चीन के चाय उद्यानों का कुल क्षेत्रफल 16 लाख हैक्टर है और चाय का कुल उत्पादन 12लाख 40हजार टन है ,.जो विश्व की कुल चाय उत्पादन की एक तिहाई है ।वर्ष 2008 में चीन ने 2लाख 97 हजार टन चाय का निर्यात किया ,जो विश्व में केन्या और श्रीलंका को छोड़कर तीसरे नम्बर पर है ।

अंतरराष्ट्रीय चाय आयोग के अध्यक्ष मिशेल बुनस्टोन ने उद्घाटन समारोह पर भाषण देते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों में विश्व में चाय का उत्पादन व उपभोग 50 प्रतिशत बढा है। विश्व के सब से बडे चाय उत्पादक व उपभोग्ता देश होने के नाते चाय उद्योग के विकास में चीन की सर्वश्रेष्ठता उल्लेखनीय है ।