2009-06-06 16:33:12

नेपाली सरकार गंभीरता से सीमा सुरक्षा सवाल का निपटारा करेगी

नेपाली प्रधान मंत्री माधव कुमार नेपाल ने 5 तारीख को बताया कि नेपाली सरकार गंभीरता से सीमा सुरक्षा सवाल का निपटारा करेगी और राजनयिक माध्यमों से नेपाली प्रादेशिक भूमि के उल्लंघन के सवाल को सुलझाएगी ।

माधव नेपाल ने प्रधान मंत्री के आवास पर नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के समय उक्त बात कही ।इन संगठनों ने हाल ही में काठमांडू से 280 किलोमीटर दूर स्थित दांग दुएखुरी काउंटी में प्रदर्शन कर भारत द्वारा नेपाली सीमा क्षेत्र का उल्लंघन करने का विरोध किया ।ध्यान रहे अनेक नेपाली मीडियाओं ने 2 तारीख को बताया कि दुएखुरी काउंटी के 22 गांवों के 2000 से अधिक नागरिकों को भारतीय सीमा सुरक्षा बल और कुछ भारतीय सशस्त्र संगठनों के हमलों से अपने घरों से भागना पडा ।

माधव नेपाल ने बताया कि नेपाली सरकार ने नेपाल स्थित भारतीय दूतावास के आगे यह मामला उठाया है और भारत से ऐसी काररवाई रोकने की मांग की है ।

उधर नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने प्रेस सूचना जारी कर कहा कि भारत ने नेपाली सीमांत क्षेत्र का उल्लंघन नहीं किया और भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने नेपाली नागरिकों पर हमला नहीं किया है।