2009-06-06 16:27:18

चीनी राष्ट्राध्यक्ष व प्रधान मंत्री ने भूस्खलन में दबे व्यक्तियों को बचाने की पूरी कोशिश करने की मांग की

दक्षिण पश्चिमी चीन के छुंग छिंग शहर के वू लोंग काउंटी के एक खनिज क्षेत्र में पांच जून को गंभीर भूस्खलन घटना हुई । 6 जून की सुबह तक, दबे हुए 80 व्यक्तियों में से 26 व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है । दुर्घटना के बाद चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन ताओ और प्रधान मंत्री वन चा बाओ ने दबे हुए व्यक्तियों को बचाने की पूरी कोशिश करने की मांग की ।

चीनी उपप्रधान मंत्री चांग दे च्यांग पांच तारीख की सुबह भूस्खलन के स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य का निर्देशन कर रहे हैं ।

सूत्रों के अनुसार 5 जून की शाम 3 बजे वू लोंग काउंटी के ची वे खनिज क्षेत्र में आए भूस्खलन ने एक खनिज स्थल व अनेक नागरिक के मकानों को दबा डाला । अब तक 8 व्यक्तियां बचाये जा चुके हैं ,जिन में से तीन की स्थिति गंभीर बतायी गयी है ।

भूस्खलन के उत्पन्न होने के कारण की जांच जारी है ।