2009-06-05 18:36:54

चीनी विदेश मंत्री ने अमरीकी विदेश मंत्रालय के उप मंत्री से भेंट की

चीनी विदेश मंत्री श्री यांग चे छी ने 5 तारीख को पेइचिंग में यात्रा पर आए अमरीकी उप विदेश मंत्री श्री स्टेनबर्ग से भेंट की।

श्री यांग चे छी ने वर्तमान के चीन-अमरीका संबंध का सक्रिय मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ और अमरीकी राष्ट्रपति श्री ओबामा के बीच लंदन में बीस देशों के शिखर सम्मेलन में सफल भेंट-वार्ता हुई थी, दोनों पक्षों ने सक्रिय व सर्वांगीण रुप से चीन-अमरीका संबंधों का निर्माण करने, रणनीतिक व आर्थिक बातचीत व्यवस्था की स्थापना करने और वित्तीय संकट का सामना करने पर सहयोग बढ़ाने का निर्णय किया है। चीन अमरीका के साथ दोनों देशों के नेताओं द्वारा संपन्न महत्वपूर्ण सहमति का कार्यान्वयन करने और दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाने का इच्छुक है।

श्री स्टेनबर्ग ने कहा कि अमरीका पक्ष अमरीका-चीन संबंध को अत्यंत महत्व देता है और चीन के साथ सक्रिय व सर्वांगीण अमरीका-चीन संबंधों की स्थापना करने का इच्छुक है। अमरीका पक्ष चीन के साथ व्यापक क्षेत्रों में बातचीत व विचार बढ़ाने और निरंतर दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाने का इच्छुक है।

दोनों पक्षों ने कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति पर दृष्टिकोणों की अदला-बदला की है।(होवेइ)