चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 4 तारीख को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन पहले की ही तरह कोरियाई प्रायद्वीप का निरस्त्रीकरण साकार करने, परमाणु प्रसार रोकने और उत्तर-पूर्वी एशिया की शांति के लिए लगातार प्रयास करेगा।
श्री छिन कांग ने कहा कि जनवादी कोरिया के परमाणु परीक्षण के प्रति चीन पक्ष ने अपना रूख जारी किया है। चीन पक्ष ने संबंधित पक्षों से संयम रखने, बातचीत से शांतिपू्र्ण ढंग से सवाल का समाधान करने की अपील की है।(होवेइ)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |