2009-06-05 18:08:05

चीनी एल्यूमिनियम कंपनी ने इस बात की पुष्टि की कि रियो टिंटो समूह की बोर्ड सभा ने दोनों पक्षों के रणनीतिक सहयोग सौदे के प्रति अपनी सलाह रद्द की है

चीनी एल्यूमिनियम कंपनी ने 5 तारीख को इस बात की पुष्टि की कि रियो टिंटो समूह की बोर्ड सभा ने इस से पहले घोषित दोनों पक्षों के रणनीतिक सहयोग सौदे के प्रति अपनी सलाह रद्द कर दी है, और उसे दोनों पक्षों के समझौते के अनुसार चीनी एल्यूमिनियम कंपनी को 19 करोड़ 50 लाख अमरीकी डॉलर का खर्च देना पड़ेगा।

चीनी एल्यूमिनियम कंपनी ने रियो टिंटो समूह के साथ इस वर्ष की फ़रवरी में समझौते पर हस्तक्षार करके कुल 19 अरब 50 करोड़ अमरीकी डॉलर के शेयर खरीदकर रियो टिंटो समूह में भाग लिया था। चीनी एल्यूमिनियम कंपनी ने इस सौदे के लिये 20 अरब अमरीकी डॉलर की पूंजी एकत्र की, और क्रमशः विभिन्न देशों की निगरानी व प्रबंध संस्थाओं की अनुमति भी प्राप्त की। लेकिन रियो टिंटो समूह की बोर्ड सभा ने अंत में दोनों पक्षों के इस सौदे को रद्द करने का फैसला किया।

चीनी एल्यूमिनियम कंपनी के महानिदेशक श्योंग वेई फिंग ने कहा कि इस परिणाम से चीनी एल्यूमिनियम कंपनी को बड़ी निराशा हुई है। श्योंग वेई फिंग ने कहा कि चीनी एल्यूमिनियम कंपनी के अंतर्राष्ट्रीय बहुधातु खनिज कंपनी बनने का रणनीतिक लक्ष्य नहीं बदलेगा। वह विश्व खनिज क्षेत्र के समान विकास में सक्रिय रूप से भाग लेगी, और लगातार रणनीतिक पूंजी लगाने का मौका ढूंढ़ेगी।(चंद्रिमा)