2009-06-05 17:29:48

चीन में प्रमुख प्रदूषण सामग्री की निकासी कटौती में लगातार गिरावट

चीनी वातावरण संरक्षण के उप मंत्री श्री च्यांग ली च्वन ने 5 तारीख को पेइचिंग में कहा कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष की पहली तिमाही में देश में सल्फर डायऑक्साईड एवं कैमिकल ऑक्सीजन डिमांड की निकासी अलग-अलग तौर पर 4.9 प्रतिशत एवं 2.9 प्रतिशत रही है। चीन में प्रमुख प्रदूषण सामग्री की निकासी में कटौती की प्रवृत्ति नजर आ रही है।

श्री च्यांग ली च्वन ने उसी दिन चीनी राज्य परिषद के प्रेस दफ्तर में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि आज विश्व वातावरण दिवस है। चीन ने यह निश्चय किया है कि इस वर्ष वातावरण दिवस का प्रमुख विषय प्रदूषण सामग्री में कटौती करना और इस दिशा में कदम उठाना है। चीन ने वातावरण संरक्षण तथा आर्थिक विकास की गारंटी करने व अंदरुनी मांग के विस्तार को अच्छी तरह जोड़ा है। अंदरुनी मांग का विस्तार करने वाली 40 खरब चीनी य्वान की पूंजी में 21 खरब चीनी य्वान वातावरण संरक्षण में इस्तेमाल किया जाएगा।(श्याओयांग)