2009-06-05 15:30:52

नेपाल के मंत्रिमंडल में और 8 मंत्रियों ने पद-ग्रहण की शपथ ली

नेपाली प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल ने 4 जून की रात को राष्ट्रपति भवन में 8 नये मंत्रियों की पद-ग्रहण रस्म की अध्यक्षता की। अभी तक नेपाल के मंत्रिमंडल में कुल 11 सदस्य हैं।

इन 8 नये मंत्रियों में 1 नेपाल के संविधान सभा की चौथी बड़ी पार्टी मधेसी पीपुल्स राइट्स फोरम से है, 1 नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी–लेनिनवादी) से है और अन्य 6 दूसरी बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस पार्टी से हैं। नेपाली कांग्रेस पार्टी के मंत्रिमंडल आयोजक, पार्टी के अध्यक्ष कोइराला की बेटी सुश्री सुजाता विदेशमंत्री बन गयी हैं।

नेपाल की संविधान सभा ने 23 मई को सम्मेलन आयोजित किया। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (संयुक्त मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के वरिष्ठ नेता माधव कुमार नेपाल नये प्रधानमंत्री के लिए मनोनीत किए गए हैं। श्री नेपाल ने 25 मई को पद-ग्रहण की शपथ ली और उसी दिन उन्होंने रक्षामंत्री व वित्तमंत्री को पद ग्रहण की शपथ दिलाई । वर्तमान में नेपाल के मंत्रिमंडल में कुल 11 सदस्य हैं। इसका आगे विस्तार किया जाएगा। (मीनू)