2009-06-05 15:28:53

नेपाल की 17 पार्टियों ने नेपाली सीमा का उल्लंघन करने पर भारत की निंदा की

नेपाल की 17 पार्टियों ने 4 जून को राजधानी काठमांडू में एक सम्मेलन में कहा है कि भारत के नेपाली सीमा का उल्लंघन करने से नेपाली राष्ट्रीय भावना को भारी नुकसान पहुंचा है।

4 जून को नेपाल की संविधान सभा की पहली बड़ी पार्टी नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी) ने नेपाल की 16 पार्टियों को सम्मेलन के लिए बुलाया,जिसमें नेपाल सरकार को राजनयिक वार्ता के जरिए सीमा सवाल का समाधान करने और उचित रूप से सीमा निवासियों का पुनर्वास करने का सुझाव पेश किया गया है। सम्मेलन में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी,जिसमें भारतीय सशस्त्र व्यक्तियों द्वारा नेपाली सीमा में अनुचित कार्यवाही करने की निंदा की गयी है। सम्मेलन के आयोजक, नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी) के उच्चस्तरीय अधिकारी भटटाराए ने घोषणा की कि ये 17 पार्टी घटना स्थल में जांच दल भेजेंगी। (मीनू)