2009-06-04 19:35:55

हू चिन थाओ ने मलेशिया के प्रधान मंत्री नजीब से भेंट की

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने चार तारीख को पेइचिंग में यात्रा पर आए मलेशिया के प्रधान मंत्री नजीब से भेंट की।

हू चिन थाओ ने कहा कि चीन व मलेशिया दोनों देश अच्छे पड़ोसी, अच्छे मित्र व अच्छे साझेदार हैं। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना के 35 वर्षों में द्विपक्षीय संबंध सुचारू रूप से चल रहा है। दोनों देशों के उच्च स्तरीय आदान-प्रदान घनिष्ठ है, राजनीति में आपसी विश्वास लगातार बढ़ रहा है, आर्थिक व व्यापारिक सहयोग भी विस्तृत हो रहा है। चीन-मलेशिया के रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंधों को मजबूत व विकसित करना, चीन की विदेशी नीति का एक महत्वपूर्ण भाग है। चीन चीन-मलेशिया के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 35वीं वर्षगांठ व दोनों पक्षों द्वारा हस्ताक्षर किये गये रणनीतिक सहयोग समान कार्रवाई योजना के सुअवसर पर चतुर्मुखी तौर पर दोनों देशों के द्विपक्षीय व बहुपक्षीय व्यवहारिक सहयोगों को उन्नत करना, और चीन-मलेशिया संबंधों के और उज्ज्वल भविष्य को प्राप्त करने की कोशिश करना चाहता है।

नजीब द्विपक्षीय संबंधों पर हू चिन थाओ के सकारात्मक मूल्यांकन से बिल्कुल सहमत हुए। उन्होंने कहा कि मलेशिया चीन को सच्चा मित्र व सहयोगी साझेदार मानता है। मलेशिया चीन के साथ द्विपक्षीय संबंध व क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करके एक साथ अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट का मुकाबला करना चाहता है। विश्वास है कि आगामी 35 वर्षों में मलेशिया व चीन के द्विपक्षीय संबंध के विकास में और बड़ी सफलता प्राप्त होगी।(चंद्रिमा)