चीनी उप प्रधान मंत्री श्री ह्वी ल्यांग यू ने 4 तारीख को पेइचिंग में यात्रा पर आए मलेशियाई प्रधान मंत्री श्री नजीब के साथ चीन-मलेशिया वाणिज्य मंच में भाग लिया।
श्री ह्वी ल्यांग यू ने चीन सरकार की ओर से चीन-मलेशिया वाणिज्य मंच के आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि चीन मलेशिया राजनयिक संबंधों की स्थापना के 35 सालों में द्विपक्षीय संबंधों का तेजी से विकास हुआ है, गत साल में द्विपक्षीय व्यापार रकम 53 अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंची गयी। दोनों देश आपसी पूंजी-निवेश में सक्रिय हैं और क्षेत्रीय सहयोग में घनिष्ठ समन्वय को बरकरार रखे हुए हैं।
श्री ह्वी ल्यांग यू ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट का सामना करने के लिए चीन और मलेशिया को सहयोग करना चाहिए।
श्री नजीब ने कहा, नए पीढ़ी वाले नेता के रुप में हमें सहयोग बढ़ाना और दोनों देशों के संबंधों को बढ़ाना चाहिए।(होवेइ)