2009-06-04 18:05:27

चीन ने एयर फ्रांस के दुर्घटना ग्रस्त विमान के सभी मृतकों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छींग कांग ने 4 तारीख को कहा कि एयर फ्रांस का ए एफ 447 विमान दुर्घटनाग्सस्त हुआ है और चीन सभी मृतकों के प्रति गहरा शोक प्रकट करता है।

उक्त बात श्री छींग कांग ने उसी दिन पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने यह भी कहा कि जांच पड़ताल के बाद पता चला है कि दुर्घटना ग्रस्त विमान पर नौ चीनी नागरिक थे। चीन संबंधित पक्षों के साथ घनिष्ठ संपर्क बरकरार रखेगा और समय पर विमान की तलाशी की स्थिति पर ध्यान देगा। चीन इस हादसे में मारे गए चीनी यात्रियों के परिवारजनों तथा संबंधित पक्षों को मदद देगा।

श्री छींग कांग ने एयर फ्रांस के इस विमान के लापता होने की खबर मिलते ही चीनी विदेश मंत्रालय ने तुरंत आपात व्यवस्था शुरु की और फ्रांस व ब्राजिल स्थित दूतावासों तथा रियो डी जेनेरो स्थित चीनी कांसुलेट को जल्दी ही संबंधित विभागों तथा एयर फ्रांस से संपर्क करके विमान पर सवार चीनी नागरिकों की स्थिति जानने का आदेश दिया। इस के अलावा, चीनी विदेश मंत्रालय के कौंसल संरक्षण केंद्र ने भी 24 घंटों की हॉट लाईन खोली है।(श्याओयांग)