2009-06-04 17:49:00

चीन व अमरीका के बीच प्रथम रणनीतिक व आर्थिक वार्तालाप दोनों की समान रुचि में रणनीतिक व चतुर्मुखी समस्याओं का समाधान कर सकेगी

चीन व अमरीका के बीच प्रथम रणनीतिक व आर्थिक वार्तालाप इस वर्ष के जुलाई माह के उत्तरार्द्ध में अमरीका में आयोजित होगा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छींग कांग ने 4 तारीख को पेइचिंग में कहा कि वार्तालाप के दौरान, दोनों पक्ष समझ को गहराने, आपसी विश्वास को मजबूत करने और सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए समान दिलचस्पी वाले रणनीतिक, चतुर्मुखी व दीर्घकालीन समस्याओं पर गहन रुप से विचारों का आदान प्रदान करेंगे।

श्री छिंग कांग ने कहा कि चीन व अमरीका के बीच रणनीतिक व आर्थिक वार्तालाप की व्यवस्था की स्थापना करना नये काल में चीन व अमरीका के संबंधों का विकास करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हाल में दोनों पक्ष प्रथम वार्तालाप की तैयारी कर रहे हैं।

परिचय के अनुसार, चीनी उप प्रधान मंत्री वांग छी शैन एवं स्टेट कांसुलर देई पींग क्वो चीनी राजाध्यक्ष के विशेष प्रतिनिधियों की हैसियत से अलग अलग तौर पर आर्थिक वार्तालाप व रणनीतिक वार्तालाप की जिम्मेदारी उठाएंगे। अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिन्टन एवं वित्त मंत्री टिमोथी गेथनर अमरीकी राष्ट्रपति के विशेष प्रतिनिधियों की हैसियत से अलग अलग तौर पर रणनीतिक वार्तालाप व आर्थिक वार्तालाप में भाग लेंगे।(श्याओयांग)