2009-06-04 17:22:38

अमेरिका तालिबान पर हमला करने के लिए पाकिस्तान को और ज्यादा सहायता देगा

पाकिस्तान व अफगानिस्तान सवाल के जिम्मेदार अमेरिकी विशेष दूत होल्ब्रुक ने 3 जून को पाकिस्तान पहुंचकर कहा कि अमेरिका सरकार पाकिस्तान को तालिबान पर हमला करने में और ज्यादा सहायता देगी

श्री होल्ब्रुक ने इसी दिन संवाददाता से कहा कि पाकिस्तान तालिबान पर हमला करने की महत्वपूर्ण घड़ी में है। अमेरिका पाकिस्तान को कतई हारने नहीं देगा। अमेरिका की आशा है कि पाकिस्तान की मांग का पता लगाकर उसे आवश्यक समर्थन व सहायता देगा। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा को तीव्र गति से पाकिस्तान को और अधिक शस्त्र सहायता देने की इच्छा है। पाकिस्तान को जल्द से जल्द 4 हेलीकाप्टर प्राप्त होने की बड़ी आशा है।

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका सरकार कांग्रेस से और बीस करोड़ अमेरिकी डॉलर की मानवीय मदद मांग रही है। यह राशि पाक सरकर को बीस लाख शरणार्थियों के बचाव व पुनर्वास करने में मदद देने के लिए है। (मीनू)