2009-06-04 17:13:45

चीन की मुख्य भूमि में ए.एच.1 एन.1 फ्लू के 58 मामलों की पुष्टि की गयी, और सीधे संक्रामित मामलों की संख्या 4 तक पहुंच गयी

3 जून के 23 बजे तक चीन की मुख्य भूमि में ए.एच.1 एन.1 फ्लू के कुल 58 मामलों की पुष्टि की गयी।

उन में फ़ूचेन प्रांत के फ़ूचो शहर में दो दूसरी पीढ़ी वाले मामलों की रिपोर्ट भी की गयी, जिससे चीन की मुख्य भूमि में सीधे संक्रामित मामलों की संख्या 4 तक पहुंच गयी है।

4 तारीख को शेनशी प्रांत के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी रिपोर्ट के अनुसार इस प्रांत में बाहर से आए ए.एच.1 एन.1 फ्लू का पहला संदिग्ध मामला पाया गया जिससे पक्के व संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट देने वाले प्रांतों की संख्या 11 तक पहुंच गयी, वे क्रमशः हैं पेइचिंग, शांघाई, क्वांङतुंग, फ़ूच्येन, स्छ्वान, शानतुंग, चच्यांग, हूनान, हूपेइ, हनान व शानशी।

इस के अलावा 3 जून के 23 बजे तक हांगकांग में 27 पक्के मामले हैं, और थाईवान में 14।

चीनी राष्ट्रीय खाद्य दवा निगरानी व प्रबंध ब्यूरो ने हाल ही में कहा कि चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से ए.एच.1 एन.1 फ्लू का टीका प्राप्त किया है। अगर सब कुछ योजनाबद्ध रूप से चला, तो जुलाई के अंत में ए.एच.1 एन.1 फ्लू के पहले खेप वाले टीका चीन में तैयार होने की संभावना है।(चंद्रिमा)