2009-06-04 16:47:49

चीनी निजी उद्योग थंगचुंग भारी औद्योगिक मशीनरी कम्पनी लिमेटड और अमरीकी जी एम कम्पनी के हममेर जीप के खरदीने को लेकर समझौता

चीन का निजी उद्योग स्छ्वान थंगचुंग भारी औद्योगिक मशीनरी कम्पनी लिमेटड ने हाल ही में अमरीकी जी एम मोटर्ज कम्पनी के साथ उसके मशहूर हममेर जीप ब्रांड के खरीदने के मुददे पर प्रारम्भिक समझौता सपंन्न कर लिया है। संबंधित विशेषज्ञों का मानना है कि इस सौदे को निगरानी प्रंबधन विभाग के अनुमोन की जरूरत है। इस साल की तीसरी तिमाही में इस के पूरे होने की गुंजाइश है , इस लिए फिलहाल सौदे के दाम को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।

अमरीकी जी एम मोटरज कम्पनी ने पहली जून को औपचारिक रूप से दिवालीया संरक्षण का आवेदन किया, 2 तारीख को उसने एक वक्तव्य जारी कर अपनी मशहूर ब्रांड जीप हममेर को थुंगचुंग भारी औद्योगिक मशीनरी कम्पनी को बेच देने की सूचना जारी की। बाजार में इस का भाव 50 करोड़ अमरीकी डालर बताया जाता है, लेकिन संबंधित लोगों ने इस की पुष्टि करने से इन्कार कर दिया। अमरीका स्थित हमारे संवाददाता हान सू ने अपनी भेजी एक रिपोर्ट में कहा जी एम के वक्तव्य में कहा गया है कि उक्त सौदा जी एम मोटर्ज कम्पनी का अपने ब्रांड हममेर पर रणनीतिक आकलन व कम्पनी के पुनर्गठन के निश्चय का स्वाभाविक परिणाम ही है। अमरीकी मीडिया ने इस खरीदारी को जी एम के अपने बोझ को हल्का करने का एक अच्छा अवसर बताया है, और यह सौदा दोनों पक्षों के लिए हितकारी है।

थंगचुंग भारी औद्योगिक मशीनरी कम्पनी लिमेटड चीन के स्छवान की राजधानी छंगतू शहर में स्थित है , 2005 में स्थापित इस कम्पनी ने सिलसिलेवार सफलता व विलय के आधार पर अपने व्यवसाय को तेजी से विस्तार किया , फिलहाल वह चीन के विभिन्न स्थानों में बिक्री व सेवा केन्द्रों की स्थापना कर चुकी है, और वाहन, वास्तुनिर्माण मशीनरी, नवीन उर्जा, रसायन साजसामान आदि क्षेत्रों में अपना व्यवसाय चलाने वाली एक आधुनिक निजी भारी औद्योगिक मशीनरी कम्पनी बन गयी है, केवल सड़क व पुल निर्माण मशीनरी का उत्पादन मूल्य 50 करोड़ य्वान को पार कर गया है। लेकिन इस निजी कम्पनी को इस से पहले जीप के निर्मित व असेम्बली करने का कोई अनुभव नहीं है। इस कम्पनी की सूचना प्रवक्ता चाओ श्याओ लू ने अपनी कम्पनी के हममेर जीप को खरीदने के विचार पर प्रकाश डालते हुए कहा थंगचुंग भारी औद्योगिक मशीनरी कम्पनी चीन का एक बृहद औद्योगिक समूह है, कम्पनी हमेशा से अपने व्यवसाय को जीप वाहन व्यवसाय में विस्तार करने पर सोच विचार कर रही है। इस सौदे से कम्पनी को अपने विकास रणनीति को मूर्त देने का अवसर मिलेगा, इस के साथ कम्पनी को शीघ्र अन्तरराष्ट्रीय उच्च कोटि जीप वाहन व्यवसाय में प्रवेश करने में मदद मिलेगी।

सुश्री चाओ श्याओ लू की जानकारी के अनुसार, थंगचुंग भारी औद्योगिक मशीनरी कम्पनी ने अमरीका के जी एम कम्पनी के साथ मेमोरेन्डम सपन्न कर लिया है, इस मेमोरेन्डम के अनुसार, थंगचुंग कम्पनी हममेर जीप ब्रांड का इस्तेमाल करने का अधिकार हासिल करेगी और कुंजीभूत उच्च प्रबंधन समूह व संचालन दल भी प्राप्त करेगी। भावी में हममेर जीप अमरीका में ही उत्पादित की जाएगी, उसे चीन में स्थानांतरण नहीं किया जाएगा। जी एम कम्पनी थंगचुंग कम्पनी के साथ जनरल असेम्बली , पुर्जा व सामग्रियों की आपूर्ति आदि मुददों में एक चिरस्थायी अनुबन्ध सपन्न करेगी। यदि उक्त सौदा सुचारू रूप से जारी रहा ,तो इस साल की तीसरी तिमाही में इस सौदे को स्वीकृती मिल जाने की संभावना है । अनुमानित सौदे के समाप्त होने के बाद, अमरीका को तीन हजार से अधिक रोजगार मिलने की गुंजाईश है।

विशलेषकों की आम राय है कि जी एम कम्पनी के दिवालीया संरक्षण आवेदन करने के बाद के दूसरे दिन ही हममेर जीप को बेचने की सूचना इस से पहले ही लोगों की जुबान पर रही है। अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा की योजनानुसार, नया जी एम एक पर्यावरण संरक्षण, हरित भरा नवीन छवि का रूपधारण करने वाली कम्पनी होगी, और तो और केवल 70 हजार अमरीकी डालर से ही खरीदे जाने वाला हममेर जीप, अपनी ऊंची उर्जा खपत की खामियों से हमेशा से निन्दा का निशाना बना रहा है। तेल के बढ़ते दाम के 2008 में, हममेर जीप की विश्वव्यापी बिक्री केवल 27 हजार ही थी, जो 2007 की तुलना में आधे से भी कम है। इस के अलावा, इस साल के पहले चार महिनों में अमरीका में हममेर जीप की बिक्री समान अवधि की तुलना में दो तिहाई घटी है। हममेर का भारी घाटा जी एम कम्पनी के इस बार के दिवालीयापन के बाद के पुनर्गठन का एक अत्यन्त कठिन मसला बन गया है।

थंगचुंग भारी औद्योगिक मशीनरी कम्पनी की सूचना प्रवक्ता चाओ श्याओ लू ने कहा थंगचुंग कम्पनी हममेर की नयी पीढ़ी के उत्पाद के अनुसंधान पर पूंजी डाल कर उक्त खामियों को हल करेगी। हममेर अनुसंधानकर्ता दल ने इस विषय़ पर कई साल तक अनुसंधान किया है। हममेर विश्व का एक मशहूर ब्रांड है, हमें विश्वास है कि थंगचुंग कम्पनी के शक्तिशाली पूंजी निवेश से न सिर्फ हममेर के लिए नया बाजार खोजने बल्कि मौजूदा बाजार में नवीन उत्पादों का विकास करने में भी मदद मिलेगी।