2009-06-04 15:57:20

चीन ने विश्व का सब से बड़ा व्यास वाला विशाल दृष्टि-क्षेत्र टेलीस्कोप बनाया

चीन ने अपनी शक्ति से जो विश्व का सब से बड़ा व्यास वाला विशाल दृष्टि-क्षेत्र टेलीस्कोप बनाया है, वह 4 तारीख को राष्ट्र की जांच-कसौटी में पारित हुआ है ।

लार्ज स्काई एरिया मल्टी-ओबजक्ट फाइबर सपेसट्रोस्कोपिक टेलीस्कोप नामक यह सुपर दूरबीन उत्तर चीन के हपै प्रांत के शङलोंग में स्थित है जो 15 मंजिला इमारत बराबर ऊंचा है।

यह टेलीस्कोप भावी तीन से पांच सालों तक 24 हजार स्क्वार डिग्री क्षेत्र में 25 लाख ग्रह, 25 लाख नक्षत्र-सिस्टम, 15 लाख एल आर जी एस और 10 लाख क्वो एस ओ के प्रकाश डेटा प्राप्त कर सकता है।

इस सुपर टेलीस्कोप का अनुसंधान और निर्माण पिछली शताब्दी के 90 वाले दशक से शुरू किया गया और इस में 23 करोड़ 50 लाख चीनी य्वान की राशि लगायी गयी और इस के अनुसंधान में विश्व के अनेक प्रथम तकनीकी सृजन किये गये हैं।