2009-06-04 11:28:13

श्रीलंका में लिट्टे को पराजित करने की खुशियां मनाने के लिए भव्य रस्म आयोजित

श्रीलंका सरकार ने 3 जून को राजधानी कोलंबो में लिट्टे को पराजित करने की खुशियां मनाने के लिए भव्य रस्म आयोजित की।

श्रीलंका की नौ सेना, थल सेना, वायु सेना और पुलिस व मिलिसिया ने कोलंबो में फौजी परेड की रस्म आयोजित की। नौ सेना, थल सेना और वायु सेना के कमांडरों ने राष्ट्रपति राजापाक्से को गृह युद्ध समाप्त करने की औपचारिक रिपोर्ट दी।

श्री राजापाक्से ने तमिल भाषा में भाषण देते हुए कहा कि लिट्टे के खिलाफ युद्ध तमिल लोगों के खिलाफ नहीं है। आतंकवादियों का विरोधी युद्ध अब समाप्त हो गया है। बाद में उन्होंने सिहंली भाषा में कहा कि लिट्टे को पराजित करने के बाद सरकार अन्तरराष्ट्रीय संबंधों का नया दौर शुरू करेगी, ताकि दुनिया में अपनी स्वतंत्रता व प्रभुसत्ता की रक्षा की जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार देश के उत्तरी भाग का विकास करने में संलग्न रहेगी। यह लिट्टे को पराजित करने से और कठिन काम होगा। (ललिता)