2009-06-04 11:08:42

चीन सरकार ने रोज़गार कार्य मजबूत करने के कदमों का इंतजाम किया

चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने 3 जून को आयोजित राज्य परिषद की नियमित सभा में रोजगार कार्य मजबूत करने के कदमों का इंतजाम किया।

सभा में कहा गया है कि इस साल रोजगार कार्य के लिए केन्द्रीय वित्त से 42 अरब चीनी य्वान की राशि प्रदान की जाएगी, जो पिछले साल से 66.7 प्रतिशत अधिक है। गत अप्रैल के अंत तक देश के शहरों व कस्बों में 36 लाख 50 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिले हैं। शहरों में काम करने वाले किसानों की संख्या की बहाली भी हुई है, जिससे पिछले साल की चौथी तिमाही में कम होने की स्थिति बदली है।

सभा में कहा गया है कि विश्व वित्तीय संकट का चीन पर प्रभाव समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए रोजगार की स्थिति फिर भी गंभीर है। हमें रोजगार की सक्रिय नीति अपनानी चाहिए, ताकि रोजगार की स्थिति स्थिर बनाए रखी जा सके। (ललिता)