2009-06-03 18:03:54

श्री हू चिन थाओ और श्री ओबामा ने फोन पर बातचीत की

अमरीकी राष्ट्रपति श्री ओबामा के निमंत्रण पर 3 तारीख की सुबह चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने श्री ओबामा के साथ फोन पर बातचीत की।

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि वर्तमान में चीन-अमरीका संबंध सक्रिय विकास के रुझान में है, दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ रहा है, लंदन वार्ता में दोनों पक्षों द्वारा संपन्न विभिन्न सहमतियों को कार्य में परिणित किया जा रहा है, चीन अमरीका के साथ समान प्रयास करके आवाजाही बढ़ाने,सहयोग गहराई में चलाने का इच्छुक है।

श्री ओबामा ने अमरीका-चीन संबंध के विकास पर संतोष प्रकट किया, और कहा कि हाल में दोनों पक्षों में उच्च स्तरीय आवाजाही में बड़ी सफलता हासिल हुई है, अमरीका चीन के साथ महत्वपूर्ण सवालों पर सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है।

दोनों पक्षों ने कोरियाई प्रायद्वीप की वर्तमान स्थिति पर दृष्टिकोणों की अदला-बदला की है।(होवेइ)