2009-06-03 17:02:38

अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन ब्यूरो ने शांघाई विश्व मेला के तैयारी कार्य की पुष्टि की

अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन ब्यूरो ने दो तारीख को पेरिस में 145वें पूर्णाधिवेशन का आयोजन करके चीनी प्रनितिधि मंडल से वर्ष 2010 के शांघाई विश्व मेले के नवीनतम तैयारी कार्य से संबंधित एक रिपोर्ट सुनी, और इस का सकारात्मक मूल्यांकन किया।

पूर्णाधिवेश की अध्यक्षता करने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन ब्यूरो के अध्यक्ष जीन पिएर लाफ़ोंद ने कहा कि शहर की जनसंख्या दिन-ब-दिन बढ़ने के वक्त शांघाई ने"शहर,जीवन को ज्यादा सुखमय बनाएगा"को विश्व मेले का मुद्दा चुना है। यह बहुत उचित है। उन्हें विश्वास है कि इस बार का विश्व मेला न सिर्फ़ शांघाई के लिये, बल्कि सारी दुनिया के लिये एक बड़ा समारोह होगा।

शांघाई विश्व मेले के चीन सरकार के अखिल प्रतिनिधि ह्वा चुन त्व ने कहा कि चीन के प्रति विश्व मेला ऑलंपिक के बाद और एक महत्वपूर्ण बात है। चीन लगातार कोशिश करके विभिन्न पक्षों को श्रेष्ठ सेवा व सुविधाएं देगा।

शांघाई के मेयर हान चेन ने कहा कि हालांकि वित्तीय संकट का प्रभाव पड़ा है, लेकिन शांघाई विश्व मेले के प्रति विभिन्न देशों का जोश कम नहीं हुआ है। मेले में भाग लेने वाले देशों व अंतर्राष्ट्रीय सगंठनों की संख्या ने बारी-बारी से इतिहास का नया रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने यह वचन भी दिया कि चीन सरकार व जनता में विश्व के लिये एक सफल, श्रेष्ठ व अविस्मरणीय विश्व मेले का आयोजन करने का संकल्प व विश्वास है।(चंद्रिमा)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040