भारत सरकार ने 2 तारीख को उसी दिन पाकिस्तान की लाहौर उच्च अदालत द्वारा गैरकानूनी संगठन जमातय उद दावा के सरगना सईद को रिहा करने पर असंतोष प्रकट किया है, और माना कि सइद ने पिछली नवंबर में मुंबई आतंकवादी हमला रचा है।
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने उसी दिन अपने वक्तव्य में कहा कि सईद को रिहा किया जाने के कारण भारत को शक है कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों और आतंकवादी व्यक्तियों को अपनी भूमि से हटाने के बारे में पाक की सदिच्छा है और पाकिस्तान की मुंबई आतंकवादी हमला केस की जांच पड़ताल करने में सहयोगी सदिच्छा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने मुंबई आतंकवादी हमला केस के हत्यारों को कानूनी सजा देने का वायदा किया है। लेकिन अब तक पाकिस्तान ने भारत को किसी प्रकार की आगे हुई तरक्की से सूचित नहीं किया है।(देव)