बंगलादेश के खाद्य व विपत्ति प्रबंध मंत्री राज्जाक ने 2 जून को कहा कि बंगलादेश प्राकृतिक विपत्तियों से निपटने की क्षमता उन्नत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहायता की तलाश करेगा।
श्री राज्जाक ने मीडिया से कहा कि 25 मई को हुए तूफान आइला के बाद बंगलादेश सरकार ने दीर्घकालीन दृष्टि से आपदाओं के मुकाबले की शक्ति बढ़ाने के लिए कदम उठाने की योजान बनायी,ताकि भविष्य में संभवतः होने वाली प्राकृतिक आपदाओं का बेहतर निपटारा किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सरकार यह योजना बना चुकी है कि मौजूदा दो हजार दो सौ शरणस्थलों के आधार पर दो हजार और स्थापित किए जाएंगे। यह भविष्य में होने वाली विवत्तियों से निपटने के लिए सरकार के तैयारी कार्य में से एक है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पशुधन के लिए भी शरणस्थल स्थापित करेगी। (मीनू)