2009-06-02 19:16:46

चीन की आशा है कि संबंधित विभिन्न पक्ष वार्तालाप व सलाह मश्विरा के जरिये कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या का शांतिपू्र्ण समाधान करेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छींग कांग ने 2 तारीख को पेइचिंग में यह दोहराया कि चीन हमेशा से कोरियाई प्रायद्वीप को नाभिकीय हथियारों से मुक्त क्षेत्र बनाने के लक्ष्य को साकार करने का प्रयास करता रहा है और नाभिकीय प्रसार का विरोध करता है। आशा है कि संबंधित विभिन्न पक्ष वार्तालाप व सलाह मश्विरा के जरिये कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या का शांतिपूर्ण समाधान करेंगे।

श्री छींग कांग ने कहा कि चीन सक्रिय, संजीदा व जिम्मेदार रवैये से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबंधित सलाह मश्विरा में भाग लेता रहा है। हालिया परिस्थिति में चीन आशा करता है कि संबंधित विभिन्न पक्ष संयम रखकर उत्तर पूर्वी एशियाई क्षेत्र की शांति व स्थिरता की रक्षा को महत्व देकर परिस्थिति को और बिगड़ने से बचाएंगे।

साथ ही श्री छींग कांग ने कहा कि चीन सरकार बड़े पैमाने वाले विध्वंसक हथियारों के प्रसार का दृढ़ विरोध करती है और इस पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की पक्षधर है। चीन का मानना है कि नाभिकीय अप्रसार का हर कदम अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा व स्थिरता के लिए मददगार होना चाहिए।(श्याओयांग)