2009-06-02 19:01:28

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व रुसी पार्टी के बीच वार्तालाप व्यवस्था शुरु हुई

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी एवं रुसी एकता रुसी पार्टी ने 2 तारीख को पेइचिंग में सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए और चीन व रुस की सत्तारुढ़ पार्टियों के बीच वार्तालाप व्यवस्था की शुरुआत की। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के स्थायी सदस्य, चीनी उप राष्ट्राध्यक्ष शी चीन फींग ने हस्ताक्षर रस्म में भाग लिया।

रुसी राज्य डूमा के उपाध्यक्ष वोलोदीन के नेतृत्व वाले रुसी प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करते समय श्री शी चीन फींग ने कहा कि इस वर्ष चीन व रुस के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है। द्विपक्षीय संबंध विकास के नये दौर में प्रवेश कर चुका है। हालिया जटिल अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति एवं अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के निरंतर फैलने की पृष्ठभूमि में चीन रुस के साथ मौके का लाभ उठा कर एक साथ चुनौती का सामना करेगा और चीन व रुस के रणनीतिक साझेदार संबंधों की उच्च स्तर पर दीर्घकालीन स्थिरता बरकरार रखेगा। श्री शी चीन फींग ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच वार्तालाप व्यवस्था की स्थापना न केवल चीन व रुस की राजनीतिक पार्टियों की आवाजाही में एक नया तरीका है, बल्कि यह दोनों के बीच रणनीतिक साझेदार संबंधों को उन्नत करने में महत्वपूर्ण प्रेरणा की भूमिका भी अदा करेगा।

श्री वोलोदीन ने कहा कि एकता रुसी पार्टी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ आदान-प्रदान व सहयोग को बड़ा महत्व देती है। विश्वास है कि दोनों देशों की पार्टियों के बीच आदान-प्रदान अवश्य ही दोनों देशों की जनता की आपसी समझ को प्रगाढ़ करेगा और दोनों देशों के संबंधों के स्थिर विकास को आगे बढ़ाएगा।(श्याओयांग)