चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 2 तारीख को पेइचिंग में अमरीकी राष्ट्रपति के विशेष प्रतिनिधि, वित्त मंत्री गेईथनर से मुलाकात की।
मुलाकात में श्री हू चिन थाओ ने कहा कि दुनिया में महत्वपूर्ण प्रभाव रखने वाले दो देशों की हैसियत से चाहे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट की चुनौती का निपटारा करना हो या दुनिया के आर्थिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने का मुद्दा हो, या अंतररष्ट्रीय व क्षेत्रीय ज्वलंत सवालों का निपटारा एवं विश्व की शांति व सुरक्षा की रक्षा करने का सवाल हो , चीन व अमरीका के व्यापक समान कल्याण एवं महत्वपूर्ण कर्त्तव्य हैं। चीन अमरीका के साथ रणनीतिक ऊंचाई व दीर्घकालीन दृष्टिकोण से दोनों देशों के बीच विभिन्न स्तरीय वार्तालाप व सलाह मश्विरा को और मजबूत करने , विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान व सहयोग का विस्तार करने को तैयार है।
श्री गेईथनर ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा ने वचन दिया है कि अमरीका चीन के साथ प्रबल सहयोग संबंधों का विकास करने का प्रयास करेगा। अमरीका की आशा है कि वाशिगन्टन में आयोजित होने वाली अमरीका-चीन रणनीतिक व आर्थिक वार्तालाप में सक्रिय उपलब्धियां मिलेंगी। अमरीका चीन के साथ वित्त व व्यापार आदि क्षेत्रों के सहयोग को मजबूत करना चाहता है, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था के रुपांतरण को और दुनिया की आर्थिक स्थिरता व अनवरत विकास को आगे बढ़ाना चाहता है।(श्याओयांग)