2009-06-02 18:53:21

पाकिस्तान के अपहृत छात्रों को रिहा किया गया

पाकिस्तान के स्थानीय टीवी स्टेशन की रिपोर्ट के अनुसार 1 तारीख की शाम को उत्तर वज़िरीस्तान क्षेत्र में राज़माट पुलिस विद्यालय के चालीस अपहृत छात्रों को रिहा किया गया।

रिपोर्ट ने राज़माट पुलिस विद्यालय के एक उप कुलपति के हवाले से कहा कि सब अपहृत छात्रों को रिहा कर दिया गया है, लेकिन कुलपति और अन्य छह अध्यापक लापता हैं।

इस से पहले सुरक्षा खतरे के कारण राज़माट पुलिस विद्यालय को बंद करने का फैसला किया गया और करीब पांच सौ छात्र और अध्यापक तैंतीस वाहनों से अपने घर वापस लौट रहे हैं। लेकिन इन में से चार वाहनों को अज्ञात सशस्त्र व्यक्तियों ने अब तक अपहरण कर रखा है।

सी एन एन की रिपोर्ट के अनुसार, एक पाकिस्तान पुलिस ने कहा कि करीब तीन सौ पचास छात्र और अध्यापक सताइस वाहनों से अपने घर वापस लौटे गए हैं और अज्ञात सशस्त्र व्यक्तियों ने आठ वाहनों व पचास लोगों को अपहरण कर रखा है। लेकिन इस छात्रों और अध्यापकों को रिहा किया जाने की कोई खबर नहीं मिली है।(देव)