2009-06-02 18:39:25

चीन 2011 में प्रथम अंतरिक्ष टेलिस्कोप का प्रक्षेपण करेगा

चीनी सी सी टी वी की 2 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार, चीन वर्ष 2011 में प्रथम स्पेस टेलिस्कोप का प्रक्षेपण करेगा। चीन संभवतः युरोप व अमरीका से पहले अनेक ब्लैक होल एवं अन्य भारी गुरुता वाले नक्षत्रों का पता लगा सकेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, यह स्पेस टेलिस्कोप अमरीका के हबल स्पेस टेलिस्कोप से भिन्न है, जिस के जरिये अंतरिक्ष में ब्लैक होल व भारी गुरुता वाले नक्षत्रों का पता लगाया जा सकेगा।(श्याओयांग)