चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छींग कांग ने 2 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन एयर फ्रांस के लापता विमान के राहत कार्य पर ध्यान देता रहेगा ।
श्री छिंग कांग ने कहा कि दुर्घटना के बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने तुरंत आपात व्यवस्था शुरु की। चीनी विदेश मंत्रालय के कांसुलेट संरक्षण केंद्र ने 24 घंटों की हॉट लाइन भी खोली है। चीनी विदेश मंत्रालय तथा विदेशों में स्थित चीनी दूतावासों ने भी संबंधित पक्षों के साथ घनिष्ट संपर्क बरकरार रखा है ।(श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |