2009-06-02 18:35:07

चीनी प्रधान मंत्री एवं अमरीकी वित्त मंत्री के बीच मुलाकात

चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने 2 तारीख को पेइचिंग में अमरीकी वित्त मंत्री श्री टिमोथी गेइथनर से मुलाकात की। दोनों ने एक स्वर में इस बात पर जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का निपटारा करने के लिए दोनों पक्षों को सहयोग मजबूत करना चाहिए।

मुलाकात में श्री वन चा पाओ ने कहा कि चीन व अमरीका का संबंध अब इतिहास की एक नयी शुरुआत पर है और आगे विकास के मौके का सामना कर रहा है। हाल में सब से महत्वपूर्ण बात यह है कि चीन व अमरीका को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के सहयोग को मजबूत करके व्यापार व पूंजी निवेश के संरक्षणवाद का दृढ़ विरोध करना चाहिए, अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग व्यवस्था के रुपांतरण को आगे बढ़ाना चाहिए, अंतरराष्ट्रीय भंडार मुद्रा की निगरानी को मजबूत करना चाहिए और चीन व अमरीका एवं विश्व अर्थतंत्र की स्थिरता व विकास की रक्षा करनी चाहिए।

श्री गेइथनर ने कहा कि अमरीका आपसी सम्मान के आधार पर चीन के साथ प्रबल सहयोग के संबंध की स्थापना करने, एक साथ वित्तीय संकट का निपटारा करने और विश्व अर्थतंत्र की वृद्धि की बहाली को आगे बढ़ाने को तैयार है।उन्होंने कहा कि अमरीका व्यापार, ऊर्जा क्षमता को उन्नत करने एवं मौसम परिवर्तन आदि क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग को मजबूत करना चाहता है, ताकि एक साथ क्षेत्रीय व विश्व की शांति व स्थिरता की रक्षा की जा सके।(श्याओयांग)