चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छीन कांग ने 2 तारीख को पेइचिंग में कहा कि तिब्बत से संबंधित सवाल चीनी का अंदरूनी मामला है, इन सवालों पर चीन किसी भी देश की गैरजिम्मेदाराना हरकत का विरोध करता है और इस से चीन और संबंधित देश के बीच के संबंध को हानि पहुंचेगी।
श्री छीन कांग ने पोलैंड के वॉरसॉ और फ्रांसीसी पेरिस द्वारा दलाई लामा को मानद नागरिक की उपाधि देने संबंधी सवालों का जवाब देते हुए उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि दलाई एक चीन विभाजित करने वाला देश से निष्कासित व्यक्ति है, चीन सरकार और चीनी जनता दलाई लामा के चीन विभाजित करने की कार्यवाही का दृढ़ विरोध करती है, और किसी भी विदेशी नेताओं के द्वारा दलाई लामा के साथ भेंट-वार्ता करने का दृढ़ विरोध करती है। इस सवाल पर चीन का रुख स्पष्ट और अविचल है।(होवेइ)