2009-06-02 18:18:58

जनरल मोटर्स की चीनी शाखा ने कहा कि दिवालिया संरक्षण चीन में जनरल मोटर्स के व्यापार पर वास्तविक प्रभाव नहीं डालेगा

जनरल मोटर्स ने अमरीकी समयानुसार 1 जून को स्थानीय न्यायालय में दिवालियापन संरक्षण के लिए आवेदन किया। इस के बाद इस की चीनी शाखा ने सब से पहले समय पर वक्तव्य जारी करके कहा कि यह आवेदन चीन में जनरल मोटर्स के व्यापार पर वास्तविक प्रभाव नहीं डालेगा। चीन में जनरल मोटर्स की दीर्घकालीन रणनीति नहीं बदलेगी, और वह लगातार तेज़ी से बढ़ेगी।

वर्तमान जनरल मोटर्स ने चीन में आठ मिश्रित पूंजी वाले उद्दमों की स्थापना की है। वर्ष 2008 में चीन में जनरल मोटर्स की कुल बिक्री 10 लाख 90 हजार से ज्यादा रही है, जो चीनी बाजार में अपने श्रेष्ठ स्थान पर है।

विशेषज्ञों ने कहा कि जनरल मोटर्स ने दिवालियापन संरक्षण के लिए आवेदन किया, पर इस का मतलब कंपनी का खत्म होना नहीं है, वह केवल पुनर्गठन का एक कार्यक्रम है। यह दिवालियापन संरक्षण इस की शाखा कंपनियों से संबंधित नहीं है।

जनरल मोटर्स ने एक नयी जनरल मोटर्स का पुनर्गठन करने के लिये अमरीकी वित्त मंत्रालय के साथ समझौता किया है। विश्व में जनरल मोटर्स का दूसरा बड़ा बाजार, और विश्व में वृद्धि गति सब से तेज़ होने वाले मोटर्स बाजार के रूप में चीनी बाजार को नये जनरल मोटर्स से ज्यादा से ज्यादा समर्थन मिलेगा।(चंद्रिमा)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040