2009-06-02 17:11:51

चीन के विभिन्न स्तरीय न्यायालयों को जनता की अभिलाषा के साथ घनिष्ठ मेल रखकर न्याय की निष्पक्षता को सुनिश्चत करना चाहिए

इस साल की अप्रेल को चीनी सर्वोच्च जन न्यायालय ने जनता की मांग को प्रगाढ़ करने को लेकर एक दस्तावेज में चीन की विभिन्न स्तरीय न्यायालयों से इ-मेल व न्यायधिशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने वाली केन्द्र वेबसाइट आदि माध्यमों के जरिए जनता की मांग के साथ घनिष्ठ संपर्क करने पर बल दिया , इन तरीकों से न्यायालय को अपने कार्यों में प्रारम्भिक उपलब्द्धियां हासिल हुई हैं।

2 जून को चीनी सर्वोच्च जन न्यायालय ने अपनी दूसरी मासिक नियमित न्य़ूज ब्रिफिंग का आयोजन किया, चीनी जन न्यायालय के सूचना प्रवक्ता सुन चिन कुंग ने कहा कि समय पर सूचना को खुलासा करने, सूचना जारी व्यवस्था को परिपूर्ण करने, वास्तव में जनता की अभिलाषा के साथ संपर्क को मजबूत करने के कार्यों को महत्वपूर्ण प्रगति मिली है। उन्होने कहा जन न्यायालय का कानून के मुताबिक अदालत कार्यवाही करने व इस पर सूचना मीडिया की निगरानी स्वीकार करने का लक्ष्य समान है, यानी न्याय की निष्पक्षता को प्रेरित करना, न्याय की प्रतिष्ठा को कायम रखना, कानून के आधार पर काम करने की विचारधारा का प्रचार करना हैं। सूचना मीडिया द्वारा ध्यान देने वाले सामाजिक घटनाओं व मामलों को विभिन्न स्तरीय जन न्यायालय भी भारी महत्व देती है। सूचना मीडिया जितना ध्यान देगी न्यायालय उतना ही अपनी विवेकता व्यक्त करेगी , हमें हमेशा तथ्यों के आधार पर कानून के सिद्धांतो तहत समुचित रूप से संबंधित मामलों का निपटारा करने पर ध्यान देना चाहिए , और तो और इस दौरान कानून की कारगरता व सामाजिक कारगरता से मेल बिठाने की कोशिश की जानी चाहिए।

जन अभिलाषा को न्यायालय में दाखिल करना ,जनता के राजनीतिक जीवन में भाग लेने का एक हिस्सा है, न्यायालय को जनता के विचारों के तहत न्याय की निष्पक्षता को प्रबल करना न्यायालय का एक पवित्र कर्तव्य है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इधर के दिनों में जारी न्यायिक टिप्णणियों ने हाल ही में जारी जन संपत्ति संरक्षण कानून, नकली दवाओं निर्मित कार्यवाहियों के प्रति जारी कानूनों में जनता के जीवन से घनिष्ठ रूप से जुड़े हितों को विशेष ध्यान दिया है। श्री सुन चिन कुंग ने कहा इधर के दिनों में सर्वोच्च जन न्यायालय ने व्यापक जन समूह की मांग व अपेक्षा को लेकर कुल मिलाकर नौ न्याय टिप्णणियां जारी की हैं। पूरे देश के कुल 486 न्यायालयों ने चीनी न्याय वेबसाइट खोलकर जन अभिलाषा , मांग व सुझाव की सुनवाई को सुदृढ़ किया है और जनता द्वारा व्यापक तौर से ध्यान देने वाले मामलों व रायों को एकत्र किया है और उनकी छलनी करने के साथ उनका विश्लेषण भी किया है, इस माध्यम से जनता के समुचित रायों का सारांश कर सुधार कार्यवाही के कदम उठाए हैं। इन सिलेसिलेवार कार्यवाहियों से जन न्यायालयों ने जन जीवन से संबंधित सवालों पर अधिक गौर दिया है, ताकि न्यायालय जनता के निश्चय व उनके रूखों को प्रतिबिंबित कर सके।

वर्तमान विभिन्न स्तरीय न्यायालयों ने संगोष्ठी , जांच पड़ताल पर्चे व घरों में जाकर हालचाल पूछने आदि तरीकों तथा वेबसाइट की मदद से जनता के साथ संपर्क को प्रगाढ़ किया है और नए उपायों की खोज की है। वर्तमान नेटीजनों के सुझाव व मांग ने बताया है कि कानून कार्यवाही सुदृढ़ न होना व न्यायालय के आरोप मामलों की जांच पड़ताल में दिखाई कमजोरी आदि सवालों पर खासकर ध्यान दिया है, इस पर विभिन्न न्यायालयों ने जल्द से जल्द जनता की इन मागों व शिकायतों पर प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं।

श्री सुन चिन कुंग ने कहा कि भविष्य में न्यायालय संस्था अपनी व्यवस्था को परिपूर्ण करने व न्यायाधिशों के अदालती कार्यवाहियों की निगरानी की शक्ति को प्रगाढ़ करने जैसे पहलुओं में अधिक बल देगी और कानून व न्याय की पवित्रता को सुनिश्चत करेगी। उन्होने कहा सर्वोच्च जन न्यायालय गैरकानूनी कार्यवाही के जिम्मेदार व्यक्तियों की पूछताछ व्यवस्था के सुधार व परिपूर्ण कार्य को अपने इस साल का प्राथमिक कार्य तय करेगी, इस पर न्यायालय विशेष जांच करने के साथ जन न्यायालयों की अन्दरूनी निगरानी को प्रबल करेगा, ताकि कारगर रूप से कानूनी कार्यवाही व कानून अधिकार का अंधाधुंध प्रयोग करने से बचा जा सके और न्याय की निष्पक्षता व पवित्रता को सुनिश्चता प्रदान करने के उपाय व तरीके अपनाए जाए और न्याय की पवित्रता को कायम रखा जाए।

श्री सुन चिन कुंग ने कहा कि भावी कार्यों में देश के विभिन्न जन न्यायालय जनता के विचारों की वास्तविक मांग के अनुसार, जनता के साथ संपर्क का अधिक विस्तार करेगी और जनता द्वारा प्रदत्त शिकायतों व मामलों का समय पर निपटारा करेगी और इस से निकले परिणामों को सार्वजनिक रूप से जनता को सूचित करेगी।