2009-06-02 11:28:36

चीन द्वारा प्रस्तुत परंपरागत चिकित्सा प्रस्ताव पारित किया गया

चीनी राजकीय चीनी परंपरागत चिकित्सा व औषधि प्रबंधन ब्यूरो ने 1 जून को कहा कि चीन द्वारा प्रस्तुत परंपरागत चिकित्सा प्रस्ताव विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन में पारित किया गया है। चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों का मानना है कि इससे दुनिया में चीनी परंपरागत चिकित्सा व औषधि का प्रमुख स्थान स्पष्ट हुआ है।

सूत्रों के अनुसार परंपरागत चिकित्सा प्रस्ताव गत 18 से 22 मई तक जैनेवा में आयोजित 62वें विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन में पारित किया गया है।

चीनी राजकीय चीनी परंपरागत चिकित्सा व औषधि प्रबंधन ब्यूरो के विश्व सहयोग विभाग की प्रधान सुश्री वांग श्याओफिन ने कहा कि परंपरागत चिकित्सा प्रस्ताव चीन द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जिस की दुनिया के विभिन्न देशों ने प्रशंसा की है। इस प्रस्ताव के पारित होने से जाहिर है कि सभी देश परंपरागत चिकित्सा के विकास को बड़ा महत्व देते हैं। चीन इस के आधार पर विश्व स्वास्थ्य संगठन और संबंधित देशों के साथ सहयोग मजबूत करेगा। (ललिता)