2009-06-02 10:47:07

नेपाल का गैरसरकारी मैत्रीपूर्ण प्रतिनिधिमंडल चीन की यात्रा करेगा

नेपाल का गैरसरकारी मैत्रीपूर्ण प्रतिनिधिमंडल 16 से 30 जून तक चीन की यात्रा करेगा।

इस गतिविधि के प्रधान नेपाल के विश्व सांस्कृतिक नेटवर्क के अध्यक्ष दीपक ने 1 जून को कहा कि यह बड़े पैमाने वाला प्रतिनिधिमंडल हाल ही में चीन में आए नेपाल के प्रतिनिधिमंडलों में से एक बड़ी संख्या वाला प्रतिनिधिमंडल है। इस प्रतिनिधिमंडल में कुल 55 सदस्य हैं,जिनमें अधिकांश नेपाली लेखक, विद्वान, कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता व युवा उद्यमी हैं। चीन में ठहरने के दौरान वे क्रमशः ल्हासा,शी एन,पेइचिंग व शांगहाई आदि शहरों की यात्रा करेंगे।

श्री दीपक ने यह भी कहा कि यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल चीनी लेखक संघ, चीनी साहित्य व कला संघ,चीनी वैदेशिक मैत्री संघ आदि संस्थाओं के साथ संगोष्ठी और आदान-प्रदान करके चीन के बारे में नेपाल के विभिन्न जगतों की समझ बढ़ाने की कोशिश करेंगे और दोनों देशों के गैरसरकारी आदान-प्रदान का विस्तार करने की कोशिश करेंगे ताकि दोनों देशों की जनता के बीच मैत्री मजबूत की जा सके। (मीनू)