2009-06-01 19:36:13

चाइना रेडियो इन्टरनेशनल ने नए चीन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ नामक विश्व ज्ञान प्रतियोगिता की शुरूआत की

चाइना रेडियो इन्टरनेशनल ने जून की 1 तारीख को औपचारिक रूप से नए चीन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ नामक विश्व ज्ञान प्रतियोगिता की शुरूआत की। 53 भाषाओं में वायरलेस प्रसारण, ऑनलाइन रेडियो, तस्वीर, लेख, ऑडियो आदि माध्यमों से विदेशी मित्रों को चीन लोक गणराज्य की स्थापना के 60 वर्षों में अर्थतंत्र, राजनीति, कानून, विज्ञान व तकनीक, जनजीवन आदि पक्षों में आए बदलाव का परिचय दिया जाएगा।

नयी चीन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ नामक विश्व ज्ञान प्रतियोगिता वर्ष 2009 के 1 सितंबर को खत्म होगी। चाइना रेडियो इन्टरनेशनल इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विदेशी श्रोताओं व नेटीजनों में विशेष, पहले, दूसरे व तीसरे पुरस्कार के कई विजेता चुनेगा, और विशेष पुरस्कार के विजेता को चीन की यात्रा करने के लिए आमंत्रण भी देगा।(चंद्रिमा)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040