2009-06-01 19:11:35

वांग छी शान ने अमरीकी वित्त मंत्री गेटनर से भेंट की

चीनी राज्य परिषद के उप प्रधान मंत्री वांग छी शान ने 1 तारीख को पेइचिंग में अमरीकी राष्ट्रपति के विशेष प्रतिनिधि, वित्त मंत्री गेटनर से भेंट की।

वांग छी शान ने कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ व अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा द्वारा एक साथ सहमति वाली चीन-अमरीका रणनीतिक व आर्थिक वार्ता व्यवस्था नये दौर में चीन-अमरीका संबंधों के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। चीन अमरीका के साथ कोशिश करके दोनों देशों के शिखर नेताओं द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण सहमति को लागू करते हुए, वार्ता में लगातार सकारात्मक उपलब्धि प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए, 21वीं शताब्दी में सकारात्मक सहयोग व चतुर्मुखी चीन-अमरीका संबंध के निर्माण में योगदान देना चाहता है।

गेटनर ने कहा कि वर्तमान विश्व में बहुत चुनौतियां हैं। अमरीका दीर्घकालीन व विश्व व्यापी दृष्टि से चीन के साथ अपने संबंधों के विकास पर ध्यान देता है। अमरीका चीन के साथ वार्ता व सहयोग को मजबूत करने की प्रतीक्षा में हैं। यह दोनों देशों यहां तक कि सारी दुनिया के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। अमरीका चीन के साथ कोशिश करके समान सहयोग की भावना के आधार पर अमरीका-चीन रणनीतिक व आर्थिक वार्ता को अच्छी तरह से चलाना चाहता है, दोनों पक्षों की आर्थिक वार्ता में वास्तविक उपलब्धि प्राप्त करने को सुनिश्चित करना चाहता है, अमरीका व चीन के बीच मौजूद महत्वपूर्ण व जटिल आर्थिक मामलों का समाधान अच्छी तरह से करना चाहता है, विश्व आर्थिक पुनरूत्थान व अनवरत विकास को मजबूत करते हुए अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था के सुधार को आगे बढ़ाना चाहता है।

दोनों पक्षों ने पहले चरण के चीन-अमरीका रणनीतिक व आर्थिक वार्ता से जुड़े मामलों की चर्चा की, और घनिष्ठ रूप से सहयोग करने, विभिन्न तैयारी कार्य करने, और वार्ता की सफलता को सुनिश्चित करने पर सहमत हुए । दोनों पक्षों ने अंतर्राष्ट्रीय व चीन-अमरीका वित्त व आर्थिक स्थिति पर विचार-विमर्श किया।(चंद्रिमा)