2009-06-01 17:37:23

चीन के अनेक स्थलों में बच्चों के लिए परोपकार गतिविधियां

1 जून को अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस है। उसी दिन, चीन के अनेक प्रांतों में परोपकारी गतिविधियों का आयोजन किया गया और रोगी बच्चों को सहायता दी गई।

उसी दिन, उत्तरी चीन के ह पेई प्रांत की परोपकार सोसाइटी ने दो कारोबारों से 60 लाख य्वान का चंदा स्वीकार किया। यह पैसे इस प्रांत के गरीब परिवारों के रोगी बच्चों को दिये जाएंगे। मध्य चीन के वू हान शहर में 20 गरीब रोगी बच्चों को एक विशेष त्योहार का उपहार मिला है। स्थानीय अस्पताल ने उन का मुफ्त ऑपरेशन किया है। चीन के ल्याओ नींग, च्यांग शी, शैन तुंग एवं च्यांग सू आदि स्थलों में कुछ कारोबारों एवं परोपकार संगठनों ने भी क्रमशः गतिविधियां आयोजित करके मुसीबत में फंसे बच्चों को सहायता दी।

चीनी नागरिक मंत्रालय के संबंधित जिम्मेदार ने परिचय देते हुए बताया कि इधर के वर्षों में चीन ने कदम ब कदम शहरी बुनियादी चिकित्सा गारंटी व्यवस्था की स्थापना की है। आशा है कि उक्त गतिविधियों से गरीब परिवारों के बच्चों को सहायता देने में मदद दी जा सकेगी।(श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040