2009-06-01 16:48:47

चीन नयी ऊर्जा की विकास परियोजना पेश करेगा

चीनी राष्ट्रीय ऊर्जा ब्यूरो के उपप्रधान ल्यू छी ने 1 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन नयी ऊर्जा की विकास परियोजना निश्चित कर रहा है। अब परिपक्व परियोजना आरंभिक तौर पर तैयार हो गयी है, और उचित समय पर पेश की जाएगी।

ल्यू छी ने उसी दिन राज्य परिषद द्वारा आयोजित न्यूज ब्रीफ़िंग में कहा कि नयी ऊर्जा की विकास परियोजना को को दो भागों में बांटा गया। एक है पवन बिजली, सौर ऊर्जा, जैव ऊर्जा आदि नयी ऊर्जा। और दूसरी है परंपरागत ऊर्जा में तकनीकी सुधार करके नयी ऊर्जा बनाना, उदाहरण के लिये कोयले को साफ़ करके उस का कारगर प्रयोग करना आदि।

ल्यू छी ने कहा कि नयी ऊर्जा की विकास परियोजना का लक्ष्य है वर्तमान के वित्तीय संकट का मुकाबला करना, घरेलू मांग को बढ़ाना, पूंजी-निवेश को बढ़ाना, रोजगार में बढ़ोत्तरी करना, जलवायु परिवर्तन का सामना करना, ऊर्जा ढांचे का समायोजन करना, ऊर्जा का अनवरत विकास करना, और विश्व में चीनी ऊर्जा की प्रतिस्पर्द्धा शक्ति बढ़ाना।(चंद्रिमा)