पाकिस्तान की सेना ने पिछले चौबीस घंटे में उत्तर पश्चिम क्षेत्रों में चलाई सैन्य कार्यवाही में कम से कम 25 सशस्त्र व्यक्तियों को मार गिराया।
पाकिस्तान की सेना ने अपने वक्तव्य में कहा कि पाक सुरक्षा टुकड़ी ने उत्तर पश्चिम सीमांत प्रांत के स्वाट क्षेत्र में स्थित महत्वपूर्ण कस्बे मिंगोरा को अपने काबू में कर लिया।
वक्तव्य में कहा गया है कि सुरक्षा टुकड़ी के एक जांच चौकी पर 30 तारीख की रात को दक्षिण वज़िरीस्तान क्षेत्र में सशस्त्र व्यक्तियों ने हमला किया। जवाबी हमले में सुरक्षा टुकड़ी ने 15 सशस्त्र व्यक्तियों को मारा, और सुरक्षा टुकड़ी के तीन लोग मारे गए और अन्य छह लोग घायल हुए। उसी दिन सुरक्षा टुकड़ी को दक्षिण वज़िरीस्तान में भी सशस्त्र व्यक्तियों के हमले का सामना करना पड़ा। दोनों के बीच गोलीबारी हुई और सुरक्षा टुकड़ी ने दस सशस्त्र व्यक्तियों को मारा गिराया।
स्थानीय मीडिया ने पाकिस्तान के रक्षा सचिव के हवाले से कहा कि सुरक्षा टुकड़ी द्वारा स्वाट क्षेत्र में चलाई सैन्य कार्यवाही के अगले तीन दिन में समाप्त होने की आशा है। (देव)