2009-06-01 09:58:02

श्री हू चिनथाओ ने देशी-विदेशी बच्चों को अन्तरराष्ट्रीय बाल दिवस पर शुभकामनाएं दीं

अन्तरराष्ट्रीय बाल दिवस की पूर्वसंध्या पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ पेइचिंग में देशी-विदेशी बच्चों से मिले और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

31 मई को श्री हू चिनथाओ पेइचिंग के हाईतियन जिले के ज्यूशान स्कूल जाकर वहां छात्रों से मिले। इस स्कूल में 90 प्रतिशत से अधिक छात्र शहर में काम करने आए किसानों के बच्चे हैं। श्री हू चिनथाओ ने कहा कि शहर में काम करने आए किसानों के बच्चों को शिक्षा पाने का मौका देने की भरसक कोशिश करनी चाहिए, ताकि वे शहरी बच्चों की ही तरह खुशी से जीवन बिता सकें।

इस के बाद श्री हू चिनथाओ फांगछाओती अन्तरराष्ट्रीय स्कूल के तीथान कैम्पस गए। अब इस कैम्पस में 1700 से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं, जिनमें 700 से अधिक छात्र 50 से ज्यादा देशों व क्षेत्रों के हैं।

श्री हू चिनथाओ ने देशी-विदेशी छात्रों से कहा कि तुम दुनिया का भविष्य हो। देशी-विदेशी बच्चों को एक दूसरे की मदद करके समान विकास करना चाहिए और दुनिया को और सामंजस्यपूर्ण व सुन्दर बनाना चाहिए। (ललिता)