2009-05-31 17:30:46

बंगलादेश में हुए तूफ़ान से मृतकों की संख्या 167 तक पहुंच गयी

बंगलादेश के अनाज व विपत्ती प्रबंध विभाग के सचिव मोखलेसुर रहमन ने 30 तारीख को कहा कि आइला नामक तूफ़ान से बंगलादेश में मृतकों की संख्या 167 तक पहुंच गयी।

रहमान ने कहा कि तूफ़ान से बंगलादेश के समुद्रतटीय क्षेत्रों में बहुत कुएं, तालाब व झीलें प्रदूषित या बर्बाद हो गये। तूफ़ान से ग्रस्त कुछ क्षेत्रों में सुरक्षित पेयजल के अभाव की समस्या भी मौजूद है। सरकार उन क्षेत्रों को पेयजल प्रदान करने, अस्थाई जल सफाई संयंत्र की स्थापना करने या जल-शुद्ध दवा देने की पूरी कोशिश कर रही है।

रहमान ने यह भी कहा है कि बंगलादेश सरकार तूफ़ान से ग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल मामले का समाधान करने के लिये संबंधित देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से सहायता मांगेगी। साथ ही वह तूफ़ान से ग्रस्त क्षेत्रों की जनता को पुनर्निर्माण करने की मदद देने के लिये शायद अंतर्राष्ट्रीय सहायता भी ढूंढ़ेगी।(चंद्रिमा)