पाक प्रेस मंत्री खामार ज़ामान काइरा ने 30 तारीख को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाक सुरक्षा सेना ने तालिबान सशस्त्र संगठन के पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी सीमांत प्रांत स्वाट क्षेत्र स्थित मिंगोरा शहर के महत्वपूर्ण ठिकानों पर कब्ज़ा कर लिया है।
पाक सैन्य प्रवक्ता अथर अब्बास ने ठीक उसी दिन में उक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ने संघर्ष से ग्रस्त आम जनता को सहायता देने के लिये वहां चिकित्सा दल व खाद्य-पदार्ध भेज दिये हैं। उन्होंने कहा कि मिंगोरा शहर में राहत कार्य चल रहा है। 21 चिकित्सकों व काफ़ी सामग्रियों से गठित राहत दल मिंगोरा शहर में पहुंच गया है। वे वहां नागरिक अस्पताल का पुनर्निर्माण करेंगे। उन्होने कहा कि हमने काफ़ी गैस भंडार व पोर्टेबल जनरेटर वहां भेज दिये हैं, ताकि जल-संरक्षण की परियोजना चलायी जा सके। इस के अलावा मिंगोरा शहर की बिजली व्यवस्था का सुधार कार्य भी शुरू हो गया है। दो हफ्ते में इस का प्रयोग किया जा सकेगा।(चंद्रिमा)