2009-05-30 18:57:31

चीन ने डेनमार्क के दलाई से भेंट करने को लेकर असंतोष व विरोध व्यक्त किया

चीनी विदेश मंत्राल्य के प्रवक्ता श्री छिनकांग ने 30 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन ने डेनमार्क के राजनीतिज्ञों द्वारा दलाई से भेंट करने को लेकर कड़ा असंतोष व विरोध व्यक्त किया ।

रिपोर्ट के अनुसार डेनमार्क के प्रधान मंत्री रास्मुसेन, विदेश मंत्री मोल्लर ने स्थानीय समय के अनुसार 29 तारीख के तीसरे पहर कोपनहागन में दलाई से भेंट की ।

श्री छिनकांग ने संवाददाता के सवाब का जवाब देते समय कहा कि तिब्बत मामला चीन का अंदरूनी मामला है । चीन दलाई की किसी भी हैसियत के जरिए किसी भी देश में चीन का विभाजन करने वाली कार्रवाई का विरोध करता है और विदेशी राजनीतिज्ञ के दलाई के साथ किसी तरीके वाले संपर्क का विरोध करता है । डेनमार्क के प्रधान मंत्री रास्मुसेन और विदेश मंत्री मोल्लर ने चीन के अनेक बार इस पर गंभीर रूप से मामला उठाने पर परवाह न कर दलाई से भेंट की , जिस से चीन के मूल हितों तथा चीन डेनमार्क संबंध को भारी क्षति पहुंची और चीन डेनमार्क मैत्रीपूर्ण सहयोग का वातावरण नष्ट किया।

श्री छिनकांग ने कहा कि चीन डेनमार्क से अनुरोध किया कि वह चीन के रूख व चिंता का समादर कर एक चीन की नीति का पालन करे, वास्तविक कार्रवाई से तिब्बती सवाल पर अपनी गलती को ठीक करे, नकारात्मक प्रभाव को दूर करे और चीन डेनमार्क संबंध के स्वस्थ व स्थिर विकास की कोशिश करे ।(श्याओ थांग)