2009-05-30 18:37:30

चीन की मुख्य भूमि में ए एच एक एन एक फ्लू के पुष्ट 21 मामले और एक संदिग्ध मामला दर्ज

चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 30 मई के 16 बजे तक चीन की मुख्य़ भूमि में ए एच एक एन एक फ्लू के 21 पुष्ट मामले व एक संदिग्ध मामला दर्ज हुए ।

वर्तमान में फ्लू से ग्रस्त 8 रोगी चंगे होकर अस्पताल छोड़ चुके हैं , अस्पताल में रहने वाले बाकी 14 रोगियों की स्थिति स्थिर है ।

29 मई को चीन की मुख्य भूमि में बाहर से संक्रमित प्रथम फ्लू की दूसरी पीढ़ी वाले मामले की पुष्टि हो गयी है । चीनी उप प्रधान मंत्री ली को छ्यांग ने उसी दिन दोपहर बाद पेइचिंग में ए एच एक एन एक फ्लू की रोकथाम व नियंत्रण काम का निरीक्षण दौरा करते समय कहा कि वर्तमान स्थिति के मद्देनजर यह जरूरी है कि फ्लू की रोकथाम व नियंत्रण काम को बखूबी अंजाम दिया जाये , टीके पर अनुसंधान पर जोर दिया जाय व विषाणु विरोधी दवा दारु को उत्पादन करने में गति दी जाये , ताकि जन समुदाय के स्वास्थ्य व सामाजिक सामंजस्य व स्थिरता को ठोस रुप से बनाये रखा जा सके ।

चीन स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि हांस ट्रोड्सोन ने 29 मई को पेइचिंग में चीनी संबंधित प्रबंधन विभागों की तेजी व पारदर्शीता से सूचनाएं जारी किये जाने पर प्रशंसा की ।