2009-05-30 17:50:34

चीनी विशेषज्ञ ने कहा कि चीन में ए.एच.एक एन.एक फ्लू की स्थिति काबू में है

चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 29 तारीख क्वांगतुंग प्रांत के क्वांग चो शहर में ए.एच.एक एन.एक फ्लू के एक पुष्ट मामले से घनिष्ठ संपर्क करने वाले एक व्यक्ति इस फ्लू से ग्रस्त होने की सूचना दी । यह 11 मई के बाद चीन के भीतरी इलाके में ए.एच.एक एन.एक फ्लू की दूसरी पीढ़ी का प्रथम मामला है । चीनी विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि फ्लू की स्थिति लगातार गंभीर हो रही है, लेकिन अब तक स्थिति काबू में है ।

चीनी श्ये हो मेडिकल कोलेज के सार्वजनिक स्वास्थ्य अकादमी के प्रधान, संक्रामक रोग शास्त्र के मशहूर विशेषज्ञ प्रोफैस्र ह्वांग च्येनशी का विचार है कि बाहर से चीन में आने वाले ए.एच.एक एन.एक फ्लू के मामले बढ़ने के चलते चीन के भीतरी इलाके में दूसरी पीढ़ी वाला मामला पैदा होना अपरिहार्य है ।

उन्होंने कहा कि चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ समय पूर्व"बाहर से आए मामले पर रोक लगाने और भीतर में रोकथाम करने"वाली नीति अपनायी, विभिन्न वैज्ञानिक जांच, निरीक्षण और रोकथाम आदि कदम उठाए, इस तरह ए.एच.एक एन.एक फ्लू के प्रथम पुष्ट मामले का पता लगाए जाने के 20 दिनों बाद दूसरी पीढ़ी का मामला पैदा हुआ । इस से जाहिर है कि चीन द्वारा उठाया गया कदम जबरदस्त और कारगर है, जिस ने देश में फ्लू के फैलाव को स्थगित किया और इस की रोकथाम के लिए समय प्राप्त किया ।

संबंधित विशेषज्ञों ने कहा कि वर्तमान में चीन के भीतरी इलाके में दूसरी पीढ़ी के ए.एच. एक एन.एक फ्लू के संक्रामक का स्रोत खोजा जा सकता है, दूसरी पीढ़ी वाले रोगी से घनिष्ठ संपर्क करने वाले व्यक्तियों की चिकित्सा निगरानी व रोकथाम भी की जा सकती है । इस तरह इसी प्रकार वाले रोग की स्थिति काबू में है ।

अन्य रिपोर्ट के अनुसार चीनी रोग नियंत्रण केंद्र संबंधित विभागों के साथ रोकथाम प्रस्ताव बना रहा है । जब चीन में रोगियों की संख्या तीव्रता से बढ़ेगी , तो स्कूलों व मनोरंजन स्थलों को बंद करने जैसे कदम शीघ्र ही उठाए जाएंगे।

(श्याओ थांग)