2009-05-29 15:44:40

पाकिस्तान में श्रृंखलागत विस्फोट हुए

पाक सुरक्षा टुकड़ी द्वारा उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में तालिबान के खिलाफ चलाया जा रहा सैन्य अभियान जारी है, और यह अब तक कुंजीभूत दौर में प्रवेश कर गया है । उधर तालिबान के भी जवाबी हमलों में तेजी आई है,और उस ने लगातार कई विस्फोट किए हैं , मात्र 28 तारीख को चार विस्फोट घटनाएं हुईं, और पाक स्थिति गंभीर हो रही है ।

पाक सेना ने 28 तारीख को न्यूज़ विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सुरक्षा टुकड़ी ने बीते 24 घंटे में उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में की जा रही फौजी कार्यवाई में सात सशस्त्र व्यक्तियों को मार डाला । अप्रेल के अंत से पाक सरकार ने इस क्षेत्र में सशस्त्र व्यक्तियों का सफाया करने के लिए सैनिकों की तादाद बढ़ाई है,और  अब तक एक हज़ार से ज्यादा तालिबान सशस्त्र व्यक्ति मारे जा चुके हैं । हालांकि सुरक्षा टुकड़ी के अनेक सौनिकों की भी मृत्यु हुई है, पर फिर भी पाक सरकार को मौजूदा फौजी अभियान में फलदायक उपलब्धियां हासिल हुईं हैं। हाल में सुरक्षा टुकड़ी ने मिंगोरा में प्रवेश कर इस क्षेत्र में तालिबान के महत्वपूर्ण ठिकाने पर कब्जा कर लिया । मिंगोरा स्वात घाटी क्षेत्र का महत्वपूर्ण वाणिज्यिक केंद्र है, और तालिबान का प्रमुख ठिकाना भी है, इस क्षेत्र पर अधिकार करने के लिए स्वात घाटी में पाक सुरक्षा टुकड़ी का अभियान बहुत महत्वपूर्ण रहा है, जिस से जाहिर है कि सुरक्षा टुकड़ी का सफाया अभियान कुंजीभूत दौर में प्रवेश कर गया है।

लेकिन पाक सरकार के इस सफ़ाई अभियान के जवाब में सशस्त्र तत्वों ने बैचेनी के साथ अनेक जगहों पर खतरनाक विस्फोट किए हैं, जिन में शिकार हुए व्यक्ति अधिकांश तौर पर पुलिकर्मी हैं । सिर्फ़ 28 तारीख को ही पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी सीमांत प्रांत में चार विस्फोट घटनाएं हुईं, जिन में 100 से ज्यादा लोग हताहत हुए हैं । दो विस्फोट करीब एक ही समय पर प्रांत की राजधानी पेशावर के दो बाज़ारों में हुए, जिन से कम से कम पांच व्यक्तियों की मृत्यु हुई और सो से अधिक लोग घायल हुए । तीसरी घटना पेशावर के उपनगर में एक सुरक्षा चौकी पर हुई, जिस से दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई और छह घायल हुए । चौथी घटना पेशावर से 400 किलोमीटर दूर स्थित डेरा इस्माइल खान शहर में हुई, जिस में दो की मृत्यु हुई और सात व्यक्ति घायल हुए, जिन में पांच पुलिसकर्मी हैं । इस के पूर्व दिन यानि 27 तारीख को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में एक गाड़ी विस्फोट हुआ, जिस से एक पुलिस इमारत पूरी तरह नष्ट हो गयी और तीस लोग मारे गए और कम से कम 250 घायल हुए हैं ।

पाक राष्ट्रपति श्री ज़रदारी और प्रधान मंत्री गिलानी ने उक्त विस्फोट घटनाओं की कड़ी निंदा की और कहा कि पाक सरकार का आतंकवाद पर हमला करने का और आतंक के स्रोत को पूरी तरह नष्ट करने का संकल्प नहीं बदलेगा। श्री ज़रदारी ने इस के पूर्व संकेत किया था कि पाक सुरक्षा टुकड़ी का फौजी अभियान वजीरिस्तान आदि कबीलाई क्षेत्र तक फैलेगा । इस तरह पाक सरकार का फौजी अभियान कुछ समय तक जारी रहेगा ।

फौजी हमला करने के साथ-साथ पाक सरकार ने सशस्त्र तत्वों को पकड़ने के लिए गैर सरकारी शक्ति का प्रयोग भी किया है । 28 तारीख को उत्तर पश्चिमी सीमांत प्रांत की सरकार ने स्थानीय अखबारों व टी.वी. स्टेशनों को सूचना जारी की कि वह तालिबान के 21 सरगनाओं को पकड़ने के लिए इनाम देगी । उत्तर पश्चिमी सीमांत प्रांत के न्यूज़ विभाग ने उक्त सरगनाओं के नाम व फोटो अखबारों व टी.वी. स्टेशनों को दिए और तीन टेलिफ़ोन नम्बर सार्वजनिक किए । उस ने आशा जतायी कि नागरिक खबर दे सकेंगे और साथ ही खबर देने वाले व्यक्तियों के नाम गुप्त रखने का वचन भी दिया । इन 21 सरगनाओं में तालिबान के स्वात क्षेत्र की शाखा का सरगना मौलाना फ़ज़लुल्लाह पहले स्थान पर है, सरकार ने उसे पकड़ने के लिए पचास लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है । इस के बाद तालिबान के प्रवक्ता मुस्लिम खान तथा फ़ज़लुल्लाह के दो सहायक हैं, उन्हें पकड़वाने वाले को चालीस लाख रूपये का इनाम दिया जाएगा ।

पाक सरकार की आशा है कि फौजी अभियान और इनाम देने वाली कार्रवाइयों से तालिबान को पूरी तरह नष्ट किया जा सकेगा और देश की स्थिति काबू में रहेगी । लेकिन विश्लेषकों का विचार है कि पाक स्थिति शीघ्र ही शांत नहीं हो सकती । कारण है कि सरकार के फौजी अभियान से तालिबान को भारी क्षति पहुंची है, लेकिन इस के साथ ही सरकारी सेना को भी नुक्सान पहुंचा है, इस तरह तालिबान को पूरी तरह नष्ट करना मुश्किल है । दूसरी तरफ़ उत्तर पश्चिमी पहाड़ी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति जटिल है, जो सशस्त्र तत्वों के छिपने के लिए सुविधापूर्ण है । तीसरी तरफ़ रिपोर्ट के अनुसार कुछ सशस्त्र तत्व शरणार्थी बन कर छिप गए हैं और अन्य सशस्त्र व्यक्ति आराम करने के लिए कराची जाने वाले हैं । वे वहां नए सशस्त्र तत्वों को शामिल करने की तैयारी कर रहे हैं । इस तरह पाकिस्तान की स्थिति शीघ्र ही शांत होना बड़ा मुश्किल लगता है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040