2009-05-28 20:41:22

तिब्बत में पर्यटन उत्सव आयोजित कर चीन में सब से कम जन संख्या वाली  जाति के सौंदर्य का प्रदर्शन

28 तारीख को तीसरा लोबा जातीय रीति रिवाज़ और तिब्बती चिकित्सा व संस्कृति उत्सव तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लिनची प्रिफैक्चर की मीलिन कांउटी में उद्घाटित  हुआ । पर्यटक चीन में सब से कम जन संख्या वाली जाति लोबा जाति के रीति रिवाज़ देख सकते हैं ।

मौजूदा उत्सव के दौरान रीति रिवाज़ प्रदर्शनी, वस्त्र प्रदर्शनी, रीति रिवाज़ों से जुड़े अभिनय, जंगली पीले गुलाब प्रदर्शनी और तिब्बती चिकित्सा के संस्थापक के पुराने स्थल  का दौरा आदि गतिविधियां चलायी जा रही हैं ।

पता चला है कि लोबा जाति 56 चीनी  जातियों में सब से कम जन संख्या वाली जाति है, वर्तमान में इस जाति की कुल जन संख्या सिर्फ़ 2985 है ।