2009-05-28 19:20:22

प्रथम छुंगछिंग थाईवान सप्ताह उद्घाटित हुआ

28 तारीख को चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामला कार्यालय, छुंगछिंग शहर की जन सरकार के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम"छुंगछिंग थाईवान सप्ताह"उद्घाटित हुआ । उद्घाटन समारोह के बाद दोनों पक्षों ने आर्थिक व व्यापारिक सहयोग परियोजनाओं पर हस्तक्षर किए, जिन की रकम 38 अरब 30 करोड़ य्वान है ।

चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामला कार्यालाय के प्रधान श्री वांग यी ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि दो दिन पूर्व चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव श्री हू चिनथाओ ने एक बार फिर चीनी क्वो मिनतांग पार्टी के अध्यक्ष श्री वू पोश्योंग के साथ वार्ता की, जिस में सिलसिलेवार महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल हुईं । इस से नई शुरूआत पर द्वितटीय संबंध के आगे विकास में अहम भूमिका अदा की जाएगी ।

पता चला है कि छुंगछिंग और थाईवान ने कुल 49 आर्थिक व व्यापारिक सहयोगी परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए, जिन में कृषि, उच्च व नयी तकनीक, साजसामान निर्माण और वित्त आदि क्षेत्र शामिल हैं ।(श्याओ थांग)