2009-05-28 19:19:32

चीन में प्रथम मार्स सर्वेक्षण उपकरण"मार्स नम्बर एक"इस वर्ष के उत्तरार्द्ध में प्रक्षेपित किया जाएगा

28 तारीख को तीसरे शांगहाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी से मिली खबर के अनुसार चीन में प्रथम मार्स सर्वेक्षण उपकरण"मार्स नम्बर एक"का प्रक्षेपण इस वर्ष के उत्तरार्द्ध में किया जाएगा । अनुमान है कि वर्ष 2010 तक वह मार्स पहुंचेगा और वैज्ञानिक सर्वेक्षण करेगा ।

"मार्स नम्बर एक"सर्वेक्षण उपकरण का अनुसंधान शांगहाई अंतरिक्ष ब्यूरो के नेतृत्व में किया गया । इस ब्यूरो के नेता श्री चांह वेइछ्यांग ने जानकारी देते हुए कहा कि "मार्स नम्बर एक"अनुसंधान दौर की परिक्षा व जांच को पार कर गया, जिस का वज़न 115 किलो है और डिज़ाइन आयु दो साल है । इस का कार्य मार्स और आसपास के अंतरिक्ष वातावरण का सर्वेक्षण और मार्स में पानी की लुप्त व्यवस्था की खोज करना है ।

सूत्रों के अनुसार चीन ने रूस के साथ सहयोग कर रहा है । मौके पर चीनी मार्स सर्वेक्षण उपक्रण रूसी मार्स सर्वेक्षण उपकरण के साथ प्रक्षेपित किया जाएगा, वे मार्स और उस के उपग्रह का संयुक्त सर्वेक्षण करेंगे।(श्याओ थांग)